बहराइच, अप्रैल 29 -- बहराइच, संवाददाता। मंगलवार को जिले में बालश्रम रेस्क्यू अभियान चलाया गया। थाने के पुलिसकर्मी और श्रम विभाग के अधिकारियों ने यह अभियान संयुक्त तौर पर चलाकर सात बाल श्रमिकों का रेस्क्यू किया। ककरी मोड़ नानपारा से 07 नाबालिग बाल श्रमिकों को बालश्रम से मुक्त कराया गया है श्रम विभाग की टीम ने विधिक कार्यवाही की है। आम जनमानस को इस संबंध में जागरूक किया गया कि किसी भी दशा में 18 वर्ष से कम उम्र के बालकों को काम पर न रखा जाए। दंडनीय अपराध है तथा इमरजेंसी सहायता हेतु शासन एवं प्रशासन द्वारा जारी टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1090, 1098, 108,112,1076,181 आदि के संबंध में जानकारी दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...