दरभंगा, दिसम्बर 7 -- दरभंगा। जिला अंतर्गत कुल 37,837 बिजली उपभोक्ता ऐसे हैं जिनका बकाया राशि 10,000 रुपये से अधिक है एवं जिन्होंने अप्रैल 2024 से अब तक भुगतान नहीं किया है, सभी उपभोक्ताओं को चिन्हित कर लिया गया है एवं लगातार विद्युत विच्छेदन की कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में शनिवार को विद्युत अधीक्षण अभियंता अजय कुमार के नेतृत्व में गंगवाड़ा प्रशाखा के विभिन्न स्थानों पर कुल सात उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काटा गया। ये जानकारी विद्युत सहायक अभियंता, गंगवाड़ा चिंटू पांडे ने दी है। अभियंता ने बताया कि बकायेदारों के खिलाफ यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...