बेगुसराय, मार्च 4 -- तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। बछवाड़ा थाना क्षेत्र के दादूपुर पंचायत वार्ड संख्या 7 के भगवानपुर गांव में मंगलवार की शाम खाना बनाने के दौरान चूल्हे की चिंगारी से लगी आग में सात फूस का घर समेत घर में रखा हजारों रुपये का समान जलकर राख हो गया। आगलगी की घटना में घर में फंसे सभी लोगों को स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा सुरक्षित बाहर निकाला गया। अग्निपीडितों में पूजा देवी पति अजीत साह, विमला देवी पति विभीषण साह, प्रमिला देवी पति लोरिक साह, पिंकी देवी पति प्रमोद साह, सीता देवी पति चुनचुन साह, रेखा देवी पति सलख साह तथा रिंकी देवी पति राहुल साह शामिल है। परिजनों ने बताया कि हम लोग अपने खेत से काम करके आए थे और खाना बना रहे थे। तभी चूल्हे की चिंगारी से फूस के घर में आग पकर लिए। जब तक कुछ समझ पाते तेज हवा के कारण आग की चिंगारी दूर तक फैल गई।...