उन्नाव, अक्टूबर 15 -- असोहा। थाना क्षेत्र के दाऊखेड़ा गांव में बुधवार सुबह एक 20 वर्षीय युवक की एचटी लाइन की करंट से झुलसकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना उस वक्त हुई जब युवक अपने धान के खेत में घुसे मवेशियों को हांक रहा था। उसके हाथ में गीला डंडा था जो खेत के ऊपर करीब सात फिट की ऊंचाई से गुजरी हाईटेंशन (एचटी) लाइन की केबल से छू गया। इससे युवक करंट की चपेट में आ गया और तड़प-तड़पकर उसकी मौत हो गई। इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर हंगामा काटा और शव नहीं उठने दिया। बिजली विभाग और प्रशासनिक अफसरों ने पहुंचकर समझाया, तब जाकर गुस्सा शांत हुआ और शव पीएम के लिए भेजा गया। दाऊखेड़ा गांव के लल्ला यादव का 20 वर्षीय बेटा अतुल कुमार बुधवार सुबह खेत गया था। डंडा लेकर धान की फसल में घुसे मवेशियों को हांक रहा था। खेत से महज सात फिट की ऊंचाई से गुजरी एचटी लाइन ...