भागलपुर, फरवरी 3 -- भागलपुर। विभिन्न थाना क्षेत्र में छापेमारी अभियान चला कर पुलिस ने संगीन मामलों में फरार चल रहे कुल सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किये गये सभी अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने एक ट्रैक्टर, एक बाइक और 12 सौ रुपये की नगदी की भी बरामदगी की है। पुलिस ने जमानतीय मामलों में कुल 72 और गैरजमानतीय मामलों में कुल सात वारंटों का निष्पादन किया है। विभिन्न थाना क्षेत्रों में वाहन जांच अभियान चला कर पुलिस ने 43,500 रुपये जुर्माने की राशि वसूल की है। पुलिस ने पिछले 24 घंटे में कार्रवाई कर एक लीटर देसी शराब, 27 लीटर विदेशी शराब, 2.7 ग्राम ब्राउन सुगर बरामद किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...