विकासनगर, जनवरी 21 -- जवाहर नवोदय विद्यालय शंकरपुर-सहसपुर में कक्षा नौ व कक्षा 11 में लेटरल एंट्री से प्रवेश के इच्छुक छात्र-छात्राओं के लिए प्रवेश परीक्षा सात फरवरी को आयोजित की जाएगी। प्राचार्य आदेश कुमार शर्मा ने बताया कि कक्षा नौ की प्रवेश परीक्षा सुबह 11.15 बजे से दोपहर 1.45 बजे तक संपन्न होगी, जिसके लिए एसजीआरआर इंटर कॉलेज सहसपुर और एसजीआर पब्लिक स्कूल सहसपुर को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जबकि सुबह 11 बजे से दोपहर 1.30 बजे के बीच संपन्न होने वाली कक्षा 11 की प्रवेश परीक्षा के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय सहसपुर में ही परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...