सुल्तानपुर, फरवरी 18 -- 22 मतदेय स्थलों पर चुनाव के लिए 88 कार्मिक लगाए गए पंचायत उपचुनाव में सुबह सात से शाम पांच बजे तक वोटिंग सुलतानपुर। जिले की सात ग्राम पंचायतों में प्रधान पद की रिक्त पदों के लिए बुधवार को मतदान होगा। इसके साथ ही एक बीडीसी पद के लिए भी वोट पड़ेगा। मतदान के लिए मंगलवार को सम्बन्धित ब्लॉकों से कुल 22 पोलिंग पार्टियां रवाना की गई। मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा। जनपद में 19 फरवरी को मतदान कराने के लिए मंगलवार को पोलिंग पार्टियां रवाना की गई। मतदान कराने के लिए 88 कार्मिकों की डयूटी लगाई गई है। इसके अलावा पांच सेक्टर और चार जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। चुनाव बाद वैलेट बाक्स सम्बन्धित ब्लॉक मुख्यालय पर जमा किया जाएगा। विकास खण्ड जयसिंहपुर में राजापुर में प्रधान पद के लिए 11 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है...