देवरिया, जुलाई 7 -- महदहा, देवरिया,हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के धनौती लाला गांव में शनिवार की रात पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट मामले पुलिस ने सात लोगों के विरुद्ध मारपीट, एससी एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। कोतवाली क्षेत्र के धनौती लाला गांव निवासी अविन्द प्रसाद पुत्र स्व. हरिंदर प्रसाद ने पुलिस को दिए तहरीर में कहा है कि पुरानी रंजिश को लेकर मेरे गांव के आठ की संख्या में लोग दरवाजे पर पहुंचे और शनिवार की रात में मुझे दौड़ाकर मारने पीटने लगे। विरोध करने पर मुझे जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। इस मामले में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने गांव के विंध्याचल, रामबछू चौहान, मनीष, अनीश, सतीश, पंचन चौहान व सुरेन्द्र यादव के विरुद्ध मारपीट, एससी एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। ...