पाकुड़, नवम्बर 22 -- पाकुड़। सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत आज जिले के सात पंचायतों एवं नगर परिषद वार्ड संख्या 01 में जन-सेवा शिविर का आयोजन किया गया। पाकुड़ प्रखंड के शहरकोल पंचायत भवन में मुख्य कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त मनीष कुमार, उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया, विशेष कार्य पदाधिकारी त्रिभुवन कुमार सिंह, बीडीओ समीर अल्फ्रेड मुर्मू एवं मुखिया विकास गोंड ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। डीडीसी ने कहा कि कार्यक्रम का मूल उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि नागरिकों को अपनी सभी आवश्यक सेवाएँ और सुविधाएँ बिना किसी परेशानी के उनके गाँव में ही उपलब्ध हों। उन्होंने कहा कि पहले लोगों को अपनी समस्या लेकर प्रखंड कार्यालय आना पड़ता था, अब प्रशासन स्वयं उनके द्वार पर पहुंच कर कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि शिविर में 15 प्रकार की सेवा...