अंबेडकर नगर, अगस्त 8 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। शुक्रवार को बेसिक के एआरपी पद की परीक्षा हुई। द्वितीय चरण की परीक्षा राजकीय इंटर कालेज अकबरपुर में हुई। विभिन्न विषयों की परीक्षा के सात आवेदक परीक्षा में प्रतिभागी अनुपस्थित रहे। बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों के सहयोगात्मक पर्यवेक्षण के लिए एआरपी के 45 पदों के सापेक्ष पहले चरण में 36 का चयन किया गया है। शेष नौ पदों के लिए द्वितीय चरण में शुक्रवार को परीक्षा हुई, जिसमें 14 प्रतिभागी शामिल हुए। इस लिखित परीक्षा में 60 प्रतिशत या अधिक अंक पाने वाले की माइक्रोटीचिंग के साथ साक्षात्कार होगा। इसमें सफल होने पर चयन किया जाएगा और मेरिट के अनुसार ब्लाक का आवंटन होगा। कक्ष निरीक्षक डायट प्रवक्ता सुरेश कुमार, जीआईसी प्रवक्ता राम अजोर मौर्य के साथ प्रधानाचार्य हरेन्द्र प्रताप यादव की देखरेख में हुई। ...