पटना, जनवरी 1 -- भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने कहा कि सात निश्चय-3 बिहार और बिहारवासियों के लिए विकास का नया विजन और नया रोडमैप है। उन्होंने गुरुवार को जारी बयान में कहा कि वर्ष 2026 वर्ष 2025 की मजबूत नींव पर खड़ा होकर विकास के स्वर्णिम शिखर की ओर अग्रसर होगा। सुशासन की सरकार प्रदेशवासियों को पहले से अधिक सुरक्षा, सुविधा और संवेदनशील प्रशासन प्रदान करेगी। पटना मेट्रो का विस्तार राजधानीवासियों को जाम और यातायात की समस्याओं से स्थायी राहत दिलाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...