पलामू, फरवरी 18 -- मेदिनीनगर। यातायात प्रभारी समाल अहमद के नेतृत्व में सोमवार को सद्दिक मंजिल चौक के समीप वाहनों की सघन जांच कर सात वाहनों का चालान किया गया। सभी वाहनों को शहर थाना परिसर में लाने के बाद उनका चलान काट कर जिला व्यवहार न्यायालय पलामू में भेज दिया गया है। यातायात प्रभारी ने बताया कि इस क्रम में दो बाइक एवं एक ट्रक का ऑनलाइन चालान काटते हुए जिला परिवहन कार्यालय भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि 17 फरवरी को जिला परिवहन कार्यालय से 10 दोपहिया वाहनों से 13 हजार 136 रुपये एवं सीजीएम कार्यालय से चार दो पहिया वाहनों से पांच हजार रुपये जुर्माना वसूला गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...