सहारनपुर, मई 26 -- तीतरों बाट माप विभाग ने घटतोली के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान सात दुकानदारों के चालान किए। कस्बे के मेन बाजार में पहुंचे बाट माप निरीक्षक धनंजय कुमार ने व्यापारियों के प्रतिष्ठान पर पहुंचकर कांटों तथा बाट को चेक किया। इस दौरान एक मिठाई को डिब्बे सहित मिठाई तोलने तथा 6 अन्य दुकानदारों का बाटों पर मोहर नहीं होने के कारण चालान किया गया। बात माप निरीक्षक के द्वारा की गई कार्रवाई के कारण दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा। बाट माप निरीक्षक धनंजय कुमार ने बताया कि एक मिठाई विक्रेता को डिब्बे के साथ मिठाई तोलने तथा अन्य दुकानदारों के बाटों पर मोहर नहीं होने के कारण चालान किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...