सुपौल, नवम्बर 28 -- सुपौल, एक प्रतिनिधि। अक्षर आंचल योजना के तहत 15 से 45 आयु वर्ग की असाक्षर महिलाओं के लिए बुनियादी साक्षरता परीक्षा का आयोजन 7 दिसंबर को किया जाएगा। असाक्षर महिलाओं को पढ़ना, लिखना और गणितीय क्रिया सिखाया जाता है। इस संबंध में डीपीओ प्रवीण कुमार ने बताया कि यह परीक्षा 15 से 45 वर्ष आयु वर्ग की महादलित, दलित, अति पिछड़ा और अल्पसंख्यक समुदाय की महिलाओं के लिए होती है। इस परीक्षा में वित्तीय वर्ष 2024-25 के प्रथम व द्वितीय चरण तथा 2025-26 के प्रथम चरण में नामांकित महिलाएं शामिल होंगी। परीक्षा तीन चरणों में होगी। डीपीओ ने कहा की ऐसे ही संकुल में परीक्षाएं आयोजित होंगी, जहां अक्षर आंचल योजना का केंद्र संचालित है। उन्होंने कहा की कार्यालय आदेश में कहा गया है कि यह परीक्षा नव साक्षरों के पढ़ने-लिखने तथा गणित के कार्यातमक ज्ञान...