रामपुर, जुलाई 3 -- बुधवार को वह नगर के मोहल्ला साहूकारा स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर में आयोजित सात दिवसीय श्रीराम कथा के पहले दिन कथा सुनाई गई। श्रीराम राज्यभिषेक की कथा सुनाते हुए बताया कि भरत और श्रीराम को दो जगह मिलना हुआ। चित्रकूट और अयोध्या में चित्र की पवित्रता ही चित्रकूट है। चिंतन बना रहे तो चित्र शुद्ध रहता है। संत सभा को रामायण के अनुपम अवध की संज्ञा दी है। ईश्वर और जीव के मिलने में सत्संग ही हेतु है। प्रभु श्री राम सिंहासन तक नहीं गए, बल्कि सिंहासन स्वयं रामजी तक मंगाया गया यही मूलाधार है। अंत में आरती व प्रसाद वितरण हुआ। इस मौके अशोक अग्रवाल, योगेश अग्रवाल, जगदीश पाल चौहान, अरुण गर्ग, मुदित गोयल, कृष्णा गुप्ता, डा. रामपाल सिंह, राजीव गोयल, पंडित अयोध्या प्रसाद पाठक आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...