बाराबंकी, दिसम्बर 14 -- फतेहपुर। नगर के श्री शक्ति धाम महादेव तालाब मंदिर परिसर में आयोजित सात दिवसीय श्रीराम कथा का रविवार को श्रद्धा एवं भक्ति भाव के साथ समापन हुआ। कथा समापन अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। दूर-दराज से आए सैकड़ों श्रद्धालुओं ने रामकथा का श्रवण कर पुण्य लाभ अर्जित किया तथा समापन के बाद आयोजित भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। सात दिनों तक चले इस धार्मिक आयोजन में कथा व्यास आलोक सरस महाराज ने श्रीराम के आदर्श जीवन, मर्यादा, सत्य, प्रेम और कर्तव्य पर आधारित प्रसंगों का सरल एवं भावपूर्ण वर्णन किया। उनकी ओजस्वी वाणी से कथा स्थल पर भक्तिमय वातावरण बना रहा। कथा के दौरान राम जन्म, वनवास, भरत मिलाप, शबरी संवाद, हनुमान जी की भक्ति, लंका दहन एवं राम-रावण युद्ध जैसे प्रमुख प्रसंगों का वर्णन किया गया, जिसे सुनकर श्रद्धालु भ...