जौनपुर, नवम्बर 13 -- थानागद्दी, हिन्दुस्तान संवाद। रतनुपुर बाजार स्थित शाही लान में चल रही सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का समापन बृहस्पतिवार को श्रद्धा और भक्ति के अद्भुत वातावरण में हुआ। कथा का आयोजन सेवानिवृत्त आईपीएस डॉ. राकेश सिंह एवं स्वास्थ्य विभाग के सेवानिवृत्त संयुक्त निदेशक डॉ. एमपी सिंह द्वारा कराया गया। आज भव्य हवन, कलश विसर्जन एवं भंडारे का आयोजन किया जाएगा। कथा व्यास अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक शिवाकांत शास्त्री महाराज ने सुदामा चरित्र एवं परीक्षित मोक्ष प्रसंग का भावपूर्ण वर्णन किया। उन्होंने बताया कि सुदामा जी भगवान श्रीकृष्ण के परम भक्त और सच्चे मित्र थे, जिन्होंने विपन्नता में भी भगवान के नाम का स्मरण कभी नहीं छोड़ा। द्वारका में श्रीकृष्ण से सुदामा का मिलन प्रसंग सुनकर श्रद्धालु भावविभोर हो उठे। कथा में बताया गया कि भगवान श्री...