सिमडेगा, दिसम्बर 27 -- बानो, प्रतिनिधि। प्रखंड के मदर टेरेसा एएनएम कॉलेज सभागार में आयोजित सात दिवसीय श्रीमदभागवत कथा का समापन शनिवार को हुआ। कथा वाचक डॉ राम सहाय त्रिपाठी के द्वारा लोगों को सत्य, अहिंसा और परोपकार के रास्ते पर चलकर राम राज्य की स्थापना करने की बात कही गई। उन्होंने कहा कि श्रीमदभागवत मानव जीवन को आर्दश मार्ग में चलने की प्रेरणा देता है। मनुष्य को भक्ति करुणा, सेवा और सत्य के मार्ग पर अग्रसर करता है। कथावाचक ने राजा परिक्षित और शुकदेव जी के संवाद का उल्लेख करते हुए मृत्यु के भय और जीवन की अस्थिरता का समाधान निष्काम भक्ति से होने की बात कही। आरती के साथ कथा का समापन किया गया। इसके बाद हवन के साथ पूजन कार्य का भी पुर्णाहूति किया गया। मौके पर यजमान के रुप में प्रहलाद मिश्रा सपत्निक उपस्थित थे। अंतिम दिन कथा सुनने के लिए श्रद्...