अयोध्या, दिसम्बर 3 -- पूरा बाजार,संवाददाता। क्षेत्र के ग्राम ज्ञानापुर में सात दिवसीय भागवत कथा के उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन किया गया था। जिसमें जनपद बस्ती व अयोध्या के लगभग 120 गांव के सूर्यवंश क्षत्रियों ने भाग लिया। इस दौरान विधायक अभय सिंह सूर्यवंशी ने कहा कि भगवान राम सूर्यवंश क्षत्रिय थे ,उनके कुल में जन्म पाना ही हमारा सौभाग्य है और हम उनके जन्म स्थल अयोध्या में पैदा हुए। 500 वर्षों के संघर्ष के बाद भव्य राम मंदिर में दर्शन करने का सौभाग्य मिला।कार्यक्रम का आयोजन हनुमान सिंह व अजीत सिंह आवास पर हुआ। इस दौरान मौजूद सूर्यवंश क्षत्रिय उत्थान समिति के अध्यक्ष भगवान बक्श सिंह ने कहा कि समाज के एकजुटता से ही समाज और देश का विकास संभव है । इसलिए सबको साथ लेकर आगे बढ़ाने की जरूरत है। बैठक में जनपद बस्ती के सूर्यवंश क्षत्रियों के अध्यक्ष...