मिर्जापुर, सितम्बर 11 -- चेतगंज। विकास खंड कोन के श्रीपट्टी गांव में सात दिवसीय भागवत कथा का आयोजन किया गया। करेरुआ गांव के पंडित पद्माकर शास्त्री महराज ने भागवत कथा के पहले दिन राजा परीक्षित,तक्षक नाग की कथा व गोकर्ण, धुंधकारी की कथा विस्तार से सुनाई। पंडित पद्माकर शास्त्री महाराज ने बताया की भागवत कथा सुनने से मोक्ष की प्राप्ति होती है। जन्म जन्मांतर के पापों का नाश हो जाता है। भागवत कथा गुरुवार की सुबह दस बजे से शाम छः बजे तक हुई। इसके भगवान भागवत की आरती की गई। इसके बाद भागवत भक्तों में प्रसाद वितरण किया गया। कथा के यजमान अनिल कुमार दूबे ऊर्फ ढूरमुन व रेखा देवी के आलावा राम श्रृंगार दूबे, राजा दुबे, राजीव चौबे, चंद्रभूषण उपाध्याय, कलक्टर दुबे, विजय शक्ति दुबे, मुनमुन दुबे उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...