गौरीगंज, जनवरी 11 -- शुकुल बाजार। क्षेत्र के पूरे रानी बरसंडा गांव में सात दिवसीय वारसी क्रिकेट क्लब प्रतियोगिता का आयोजन 12 जनवरी से किया जा रहा है। प्रतियोगिता में कुल 16 टीमें प्रतिभाग करेंगी। टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला पूरे भरथा और पूरे गणेशी की टीमों के बीच खेला जाएगा। आयोजक शराफत हुसैन ने बताया कि प्रतियोगिता की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मैदान, पिच और खिलाड़ियों की सुविधाओं को अंतिम रूप दे दिया गया है। प्रतियोगिता की विजेता टीम को 75 हजार रुपये नगद और ट्रॉफी तथा उपविजेता टीम को 40 हजार रुपये नगद पुरस्कार दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...