गुड़गांव, अगस्त 11 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। ट्रैफिक पुलिस का 'चालान नहीं, सलाम मिलेगा अभियान तीसरे माह भी जारी है। अभियान के तहत पुलिस ने चार से दस अगस्त 2025 तक 16 हजार वाहनों का चालान किया। इन चालानों से एक करोड़ 91 लाख 46 हजार 400 का जुर्माना वसूला गया। ट्रैफिक पुलिस ने अभियान के तहत गलत दिशा में वाहन चलाने पर दो हजार 255 चालान, रोड मार्किंग के एक हजार 576, पीछे बैठे व्यक्ति द्वारा हेलमेट न पहनने के एक हजार 392, बिना सीट बेल्ट के एक हजार 65, चालक द्वारा हेलमेट न पहनने के 890 चालान काटे गए। ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना है ताकि वे आर्थिक नुकसान और सड़क हादसों से बच सकें। यातायात पुलिस ने लोगों को जागरूक करने के लिए सुरक्षा रथ का भी उपयोग किया है। रथ के माध्यम से...