धनबाद, अक्टूबर 8 -- कतरास, प्रतिनिधि। झींझीपहाड़ी पंचायत की मुखिया प्रेमलता कुमारी ने क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं की बदहाली को लेकर प्रबंधन पर निशाना साधा है। उन्होंने कतरास क्षेत्र के जीएम को पत्र सौंपते हुए चेतावनी दी कि अगर सात दिनों के भीतर समस्याओं पर पहल नहीं की गई, तो पंचायत की जनता के साथ वे क्षेत्रीय कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना पर बैठने को मजबूर होंगी। मुखिया ने पत्र में कहा कि केशलपुर कोलियरी क्षेत्र में बिजली की गंभीर समस्या है। बिजली गुल रहने से पानी की आपूर्ति बाधित रहती है, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी झेलनी पड़ती है। उन्होंने बताया कि पिछले माह स्ट्रीट लाइट लगाने और पार्श्वनाथ उद्यान के पास स्टेडियम निर्माण के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र की मांग भी की गई थी, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। प्रेमलता कुमारी ने कहा...