प्रयागराज, जून 23 -- प्रयागराज। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) सात दिनों में तीन बड़ी भर्तियों के लिए आवेदन शुरू करेगा। आयोग की सबसे प्रमुख भर्तियों में से एक कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (सीएचएसएल) एग्जाम 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन सोमवार से संभावित है। इच्छुक अभ्यर्थी 18 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे और पहले चरण की कंप्यूटर आधारित परीक्षा आठ से 18 सितंबर तक प्रस्तावित है। इसके अलावा 26 जून से मल्टी टास्किंग (नॉन-टेक्निकल) स्टाफ और हवलदार भर्ती के लिए आवेदन 26 जून से शुरू होंगे। इच्छुक अभ्यर्थी 24 जुलाई तक आवेदन करेंगे और परीक्षा 20 सितंबर से 24 अक्टूबर के बीच संभावित है। वहीं जूनियर इंजीनियर (सिविल, मेकैनिकल, इलेक्ट्रिकल) परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 30 जून से लिए जाएंगे। अभ्यर्थी 21 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे और परीक्षा 27 से 31 अक्टूबर तक कराई जाएगी। ...