हाथरस, अगस्त 14 -- सात दिन बाद भी दोबारा नहीं आया सेना का फोन हाथरस। उत्तरकाशी के धराली हर्षिल घाटी में 5 अगस्त को बादल फटने के बाद आई बाढ़ में हर्षिल स्थित सेना का कैम्प तबाह हो गया था। आसमानी आफत के चलते कई लोगों की मौत हो गई, तो वहीं तमाम लोग लापता हो गए। लापता लोगों में मुरसान के गांव करील का अग्निवीर सचिन पौनिया भी शामिल है। अग्निवीर की जानकारी न मिल पाने से परिजन चिंतित व मायूस हैं। बुधवार को गांव करील में अग्निवीर के घर को जाने वाली गली में सन्नाटा नजर आया। परिजनों के साथ-साथ ग्रामीण चिंतित नजर आए। मुरसान क्षेत्र के गांव करील का सचिन पौनिया पुत्र चंद्रवीर पौनिया उत्तराखंड राज्य की 14वीं राष्ट्रीय राइफल बटालियन में बतौर अग्निवीर के रूप में तैनात था। कुछ समय से अग्निवीर की ड्यूटी हर्सिल प्वाइंट पर अपने साथियों के साथ लगी हुई थी। चार ...