प्रयागराज, जून 17 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। शहर के कई इलाकों में बुधवार से बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी। कानपुर रोड उपकेंद्र से जुड़े बुद्ध विहार और सैनिक कॉलोनी में 18 जून से 24 जून तक प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम छह बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। उपखंड अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि क्षेत्र में जर्जर तार और पोल बदलने का कार्य किया जाएगा। इसी तरह रामबाग उपखंड क्षेत्र के अंतर्गत बाई का बाग मोहल्ले में भी 18 जून को सुबह 10 बजे से शाम छह बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रखी जाएगी। यहां भी तार और पोल को बदलने का कार्य किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...