हजारीबाग, जून 3 -- हजारीबाग, नगर प्रतिनिधि । वार्ड संख्या 14 नवाबगंज गली संख्या 1 डिंग डॉन्ग होटल के पीछे विगत एक सप्ताह से स्ट्रीट लाइट पूर्णत बंद है। इस समस्या की सूचना पूर्व में भी विभाग को वार्ड पार्षद ने दिया है। पर आज तक कोई सुधारात्मक कार्रवाई नहीं की गई है। वर्तमान में संपूर्ण क्षेत्र घोर अंधकार में डूबा हुआ है। जिससे नागरिकों को आवागमन में असुविधा हो रही है एवं सुरक्षा की दृष्टि से भी यह स्थिति अत्यंत चिंताजनक है। वार्ड पार्षद ने शीघ्र आवश्यक मरम्मत कार्य सुनिश्चित कराते हुए क्षेत्रवासियों को राहत प्रदान करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...