लखनऊ, जुलाई 21 -- जश्न-ए-तिरंगा ट्रस्ट इस बार 15 अगस्त को सात दिनों तक जश्न-ए-आजादी मनाएगा। रविवार को शहर के एक कैफे में बैठक कर ट्रस्ट ने इसकी रूपरेखा तैयार की। ट्रस्ट अध्यक्ष मुरलीधर आहूजा के नेतृत्व में हुई बैठक में कनाडा, केरल, लखीमपुर सहित कई जगहों के पदाधिकारी शामिल हुए। स्वतंत्रता दिवस पर मुर्तजा के संचालन में डॉ आदर्श त्रिपाठी कैंपवेल रोड अंबेडकर पार्क में स्वास्थ्य मेला लगेगा। स्कूलों में वृक्षारोपण होगा। कवि वेदव्रत बाजपेयी के नेतृत्व में विदेशों में बच्चों के द्वारा शहीदों की गाथा का वर्णन किया जायेगा। बताया कि निगहत खान, फोटोग्राफर्स क्लब की मंजू श्रीवास्तव, नवाब सैयद मोहम्मद, वौमिक खान, जुबैर अहमद, ज्योति किरन, मोहम्मद फहीम, कुदरतखान, आशिफ रेयान, राहुल चंद्रा, जगदीश जोशी, एडविन मैशी, कलावती तिवारी, राधा तिवारी, हलधर गोण्डवी, ...