मधुबनी, जनवरी 31 -- रहिका,निज संवाददाता। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को लेकर बेनीपट्टी अनुमंडल स्तरीय कृषि पदाधिकारियों एवं कर्मियों की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए अनुमंडल कृषि पदाधिकारी प्रमोद सहनी ने कृषि समन्वयक एवं किसान सलाहकारों को निर्देश दिया कि प्रखंड क्षेत्र के सभी राजस्व गांवों में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में लम्बित ई केवाईसी, बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक एनपीसीआई, अपात्र किसान, मृत्यु होने वाले लाभुक एवं नये आवेदन पत्र को जांच कर एक सप्ताह में पूरा करना है। इस योजना में लाभ प्राप्त करने वाले लाभुक किसानों का भौतिक सत्यापन भी हर हाल में पूर्ण करना है। इस योजना में जांच रिपोर्ट दर्ज करने में परेशानी होने से संबंधित कारणों के बारे में कृषि कर्मियों ने पदाधिकारी को जानकारी दी। खासकर जिन किसानो...