प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 1 -- प्रतापगढ़। एसपी डॉ. अनिल कुमार ने जिले के अलग-अलग थानों और पुलिस कार्यालयों में तैनात सात दरोगाओं और 12 सिपाहियों की नई तैनाती यूपी 112 में करने का आदेश दिया है। हथिगंवा थाने में तैनात एसआई रामचंद्र वर्मा, मानधाता थाने में तैनात एसआई श्यामबाबू अग्निहोत्री, एसआई मो. तौफीक खां और एसआई मो. रिजवान खां, बाघराय थाने से एसआई विनोद शुक्ला, फतनपुर थाने से एसआई राजेन्द्र बहादुर सिंह तथा पुलिस लाइन में तैनात एसआई जय प्रकाश राम को यूपी 112 में तैनात किया गया है। इनके साथ दो हेड कांस्टेबल, आठ कांस्टेबल और दो महिला कांस्टेबल को भी यूपी 112 में भेजा गया है।

हिंदी हिन�द�स�तान की स�वीकृति से �चटीडी�स कॉन�टेंट सर�विसेज़ द�व...