इटावा औरैया, दिसम्बर 17 -- इटावा। सर्दी के तीखे तेवरों से निजात नहीं मिल रही है। बुधवार को भी सुबह कोहरा छाया रहा और ठंडी हवा भी चल रही थी। बुधवार को न्यूनतम तापमान 7 डिग्री रहा, जिसके कारण सर्दी से लोग परेशान रहे। अधिकतम तापमान 22.2 डिग्री रहा। सुबह जब लोगों की आंख खुली तो कोहरा था हालांकि बुधवार को सुबह 7 बजे ही सूर्यदेव के दर्शन हो गए। दोपहर में धूप से कुछ राहत मिली लेकिन शाम होते ही सर्दी के तीखे तेवर फिर परेशान करने लगे। रात को मुख्य चौराहों व सार्वजनिक स्थानों पर अलाव भी जलाए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...