लखनऊ, अक्टूबर 10 -- लखनऊ। गोरखपुर-डोमिनगढ़ खंड पर स्थित समपार संख्या-162 पर रोड ओवर ब्रिज के लिए गर्डर लांचिंग कार्य किया जाना है। इसके लिए ब्लाक दिए से सात ट्रेनों को 15 अक्तूबर को नियंत्रित कर के चलाया जाएगा। ट्रेन नंबर 04010 दिल्ली-सीतामढ़ी को मार्ग में 02 घंटा, ट्रेन नंबर 15097 भागलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस को मार्ग में 75 मिनट, ट्रेन नंबर 15530 आनंद विहार -सहरसा एक्सप्रेस को मार्ग में 50 मिनट, 02563 बरौनी-नई दिल्ली को 60 मिनट, 15273 रक्सौल-आनन्द विहार को 30 मिनट,15110 मथुरा जं0-छपरा एक्सप्रेस को 01 घंटा 30 मिनट और 15653 गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस को 45 मिनट नियंत्रित कर चलाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...