रुद्रपुर, अगस्त 10 -- रुद्रपुर। ओवरलोड टेम्पो और ई-रिक्शा की शिकायतों पर कोतवाली पुलिस ने रविवार को चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान क्षमता से अधिक सवारी ले जा रहे सात टेम्पो और दो ई-रिक्शा को मौके पर ही सीज कर दिया गया। पुलिस टीम ने इंदिरा चौक और तेल मिल तिराहे पर वाहनों की जांच की। जांच के दौरान कई चालक निर्धारित क्षमता से अधिक सवारी ढोते पाए गए। पुलिस ने टेम्पो और ई-रिक्शा यूनियन प्रतिनिधियों और चालकों को चेतावनी दी कि आगे से नियमों का पालन करें। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने कहा ओवरलोडिंग करने वाले और यातायात नियम तोड़ने वाले चालकों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...