कानपुर, फरवरी 16 -- कानपुर। कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज उत्तर प्रदेश का 31वां सामूहिक यज्ञोपवीत एवं विवाह संस्कार रविवार को शिवाजी नगर में हुआ। सुबह 30 बटुकों का यज्ञोपवीत संस्कार हुआ। सायंकाल 07 जोड़ों का वैदिक हिन्दू प्राचीन परंपरा के साथ विधिवत विवाह कराया गया। गृहस्थी का उपयोगी सामान उपहार स्वरूप दिया गया। सम्मान के साथ विदाई की गई। जिन जोड़ों का विवाह हुआ। संस्था के संस्थापक एवं संयोजक पं. रमाकांत शुक्ल, अध्यक्ष रमेश पांडेय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पं. बद्री प्रसाद दीक्षित, मनोज मिश्र, सुधीर मिश्रा, डॉ. अनीता शुक्ला, डॉ. मृदुला शुक्ला, डॉ. स्वाती शुक्ला, एकता मिश्रा आदि उपस्थित रहीं ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...