लातेहार, मई 29 -- बेतला प्रतिनिधि । मुस्लिम धर्मावलंबियों का समर्पण का प्रतीक ईद उल अजहा (बकरीद) पर्व सात जून को मनाया जाएगा। इस दौरान स्थानीय मस्जिदों में बकरीद की नमाज अदा की जाएगी। बाद में सभी मुस्लिम धर्मावलंबी अपने घरों में परंपरागत तरीके से कुर्बानी का रस्म अदा करेंगे। इसकी जानकारी देते सरईडीह मस्जिद के इमाम अब्दुल हन्नान जौहर ने बकरीद का चांद दिख जाने की बात बताते कहा कि इस्लाम के सभी अनुयायियों के लिए बकरीद संपूर्ण समर्पण का त्योहार है। इस्लामिक ग्रंथों में बकरीद का खास महत्व है। इस दिन नमाज अदा कर कुर्बानी देनेवालों का सभी गुनाह खुदा माफ कर देते हैं तथा उनकी रोजी-रोटी में बरकत होती है। इधर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बकरीद मनाने की तैयारियां शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...