गुड़गांव, मार्च 5 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। देशभर में 11 हजार लोगों को झांसा देकर 87 करोड़ रुपये की ठगी करने के मामले में सात जालसाजों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। साइबर थाना पुलिस ने विभिन्न मामलों की जांच करते हुए जालसाजों को फरवरी माह में गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान ईश्वर सिंह, सुनील, सोनू कुमार, पवन कुमार शर्मा, नीरज, सालीम और प्रिया मिश्रा के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपियों के पास से सात लाख 60 हजार रुपये, सात मोबाइल फोन और तीन सिमकार्ड को बरामद किया गया। आरोपियों से बरामद मोबाइल फोन और सिम कार्ड का इंडियन साइबर क्राइम कोर्डिनेशन सेंटर (I4सी) से डाटा के अवलोकन कराने के लिए भेजा गया। सेंटर से आई रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि आरोपियों ने 87 करोड़ छह लाख रुपयों की देशभर में ठगी की है। आरोपियों के खिलाफ देशभ...