सीतापुर, अप्रैल 3 -- सांडा, संवाददाता। थाना क्षेत्र सकरन के हसनापुर गांव में दोपहर 1:30 बजे हसनापुर निवासी अहमद के घर में लगी आग ने सात घरों को चपेट में ले लिया। घटना में सादिक अली, फुरकान, इमरान, शाबान, जाहिद अली, आबिद अली के घर जलकर राख हो गए। आग से घर में रखा हुआ सामान अनाज, कपड़े भी जल गए। साथ ही सादिक का ट्रैक्टर ट्राली व पंपिंग सेट भी आग की चपेट में आने से जल गया। अहमद हसन की एक बछिया, एक गाय भी झुलस गई । 21 अप्रैल को अहमद की बेटी की शादी होनी थी। उसके दहेज का सामान व घर में रखा 50 हजार कैश भी जल गया। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...