सीतापुर, अप्रैल 23 -- इमलिया सुल्तानपुर, संवाददाता। पुलिस से बेखौफ चोरों के द्वारा मंगलवार की देर रात कस्बा व थाना इमलिया सुल्तानपुर में आधा दर्जन से अधिक घरों को निशाना बनाते हुए एक लाख की नगदी सहित लाखों रुपए का सामान चोरी कर लिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा जांच पड़ताल की गई।वहीं चोरी की घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। कस्बे में गश्त कर रही पुलिस पर भी सवालिया निशान उठाए जा रहे हैं। थाना इमलिया सुल्तानपुर इलाके के मुख्यालय गांव इमलिया सुल्तानपुर में मंगलवार की देर रात चोरों के द्वारा जमकर तांडव किया गया। इस दौरान चोरों के द्वारा सात घरों को निशाना बनाकर लाखों के जेवरात व नकदी पार कर दी गई। इमलिया सुल्तानपुर में सीतापुर गोला मुख्य मार्ग से सटे हुए छोटे अली पुत्र हामिद अली द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र के अनुसार बुध...