सीतापुर, अगस्त 25 -- 33 केवी लाइन में फाल्ट, - पुराना सीतापुर उपकेंद्र से भवानीपुर को दी गई सप्लाई सीतापुर,संवाददाता। 33 केवी भवानीपुर लाइन में सोमवार की दोपहर फाल्ट आने से कई दर्जन मोहल्लों की बिजली गुल हो गई। दो घंटे के बाद पुराना सीतापुर उपकेंद्र से भवानीपुर को सप्लाई दी गई। करीब सात घंटे बाद खराबी को दूर करने आपूर्ति बहाल की गई। 33 केवी भवानीपुर में 12 बजे अचानक खराबी आ गई। जिससे रामलीला मैदान, रामनगर, हरदोई रोड, शास्त्री नगर और एमवीपी फीडर से जुड़े दर्जनों मोहल्लों काशीराम कॉलोनी, शास्त्री नगर, रामनगर, खूबपुर, नारायण नगर, आनंद विहार कॉलोनी, सत्यम नगर सहित अन्य क्षेत्रों में बिजली गायब हो गई। बिजलीकार्मियों ने फाल्ट ढूंढने की कोशिश की, लेकिन फाल्ट नहीं मिला। ऐसे में पुराना सीतापुर उपकेंद्र से भवानीपुर को आपूर्ति दी गई। बिजलीकर्मी फाल्ट...