लखीसराय, मई 18 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। किऊल-जमालपुर रेलखंड पर मेगा ब्लॉक रहने के कारण मोकामा, किऊल एवं पटना से खुलने वाली एवं जमालपुर की ओर जाने वाली अधिकांश मेमू ट्रेन को रद्द कर दिया गया है। जिससे कि लोकल यात्रियों को अपना यात्रा रद्द करना पड़ा। मालदा रेल मंडल के जमालपुर-किऊल रेल लाइन पर मसुदन और अभयपुर स्टेशनों के बीच एक लेवल क्रॉसिंग गेट नंबर 23 के नीचे सबवे बनाने का काम को लेकर शनिवार को 7 घंटे का ट्रैफिक और पावर ब्लॉक लिया गया। इस दौरान कई ट्रेनें रद्द कर दी गईं, कुछ ट्रेनों को बीच रास्ते में रोक दिया गया और कई ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया। इससे यात्रियों को खासकर गर्मी के मौसम में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। रेलवे के द्वारा ब्लॉक सुबह 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक लिया गया। ट्रेनें बंद होने की खबर मिलने के बाद यात्री प्लेटफॉर्...