शाहजहांपुर, नवम्बर 27 -- नगर में बिजली सप्लाई को दुरुस्त रखने के लिए केबल व जर्जर तार बदलने का कार्य किया गया, जिस कारण कई मोहल्ले की बिजली सप्लाई बंद रही। ककरा कलां विद्युत उपकेंद्र के आनंदपुरम मोहल्ले में जर्जर तार व केबल बदलने के चलते बुधवार को कार्य कराया गया, जिस कारण सुबह दस से शाम पांच बजे तक आनंदपुरम मोहल्ले सहित कई घरों की बिजली सप्लाई बंद रही। इसी तरह गोविंदगंज विद्युत उपकेंद्र तेल टंकी फीडर पर ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि के चलते दोपहर को चार घंटे बिजली सप्लाई बंद रही। अधिक देर तक बिजली सप्लाई बंद रहने से दोनों जगह लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। परेशान लोग बिना पानी के परेशान रहे, वहीं दुकानदारों को जनरेटर चलाकर कार्य करना पड़ा। बिजली निगम के जेई अमित श्रीवास्तव व कफील ने बताया कि कार्य के चलते बिजली सप्लाई को बंद करना प...