मधुबनी, फरवरी 3 -- राजनगर, एक प्रतिनिधि। राजनगर के रामपट्टी राजघाट मैदान में चल रहे जिलास्तरीय फुटबॉल का फाइनल मुकाबला रविवार को एकलव्य फुटबॉल क्लब झंझारपुर व कुआढ़ के बीच खेला गया। इसमें झंझारपुर की टीम ने सात गोल से मुकाबला जीता। रोमांचक मुकाबला में झंझारपुर की टीम शुरू से हीं हावी रहा। खेल के पहले हाफ तक झंझारपुर की टीम 4-0 से आगे रही। दूसरे हाफ में भी झंझारपुर की टीम तीन गोल करके खिताबी मैच को एकतरफा बना दिया। इस तरह झंझारपुर की टीम सात गोल से विजयी हुए। पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक डॉ रामप्रीत पासवान, मधुबनी नगरनिगम के वार्ड पार्षद प्रशांत कुमार , मुखिया अरुण चौधरी व जिला खेल पदाधिकारी नीतीश कुमार वगैरह ने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान किया। साथ हीं सभी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। जिला फुटबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान व आरएफसी रामपट्टी के द...