बरेली, नवम्बर 24 -- अपराधियों पर शिकंजा कसने हुए पुलिस ने गोकशी और मादक पदार्थ तस्करी जैसे अपराधों में शामिल बदमाशों के सात गैंग पंजीकृत किए हैं। इनमें सदस्य के तौर पर 32 अन्य अपराधी भी शामिल किए गए हैं। मादक पदार्थ तस्करी में मीरगंज में कमालपुर निवासी महिपाल का गैंग पंजीकृत किया गया है। इसमें नरेशपाल व राजकुमार उर्फ डोरी, आंवला में ताड़गंज के संजय यादव के गैंग में हरिओम वर्मा व केशव उर्फ टेढ़ा शामिल हैं। चोरी व नकबजनी में फतेहगंज पश्चिमी में टिटौली निवासी जुबैर के गैंग में मुन्ना उर्फ अभय, सलीम, परमीलाल, सोमपाल, मीरगंज में असजदनगर के अमशुल के गैंग में शमशुल, इंतजार, गुड्डू, मो. हसन, इकबाल, अल्ताफ, महताब, महताब, सलमान, सुरेंद्र व मंसूर, भुता में मथुरापुर के सचिन सैनी के गैंग में सुनील, राहुल, अभिषेक चौधरी को सूचीबद्ध किया गया है। गोकशी मे...