फरीदाबाद, नवम्बर 15 -- फरीदाबाद। अपराध शाखा सेक्टर-48 टीम ने ऑपरेशन ट्रैकडाउन के तहत गांव भांकरी निवासी पवन को अपने ही गांव के दीपक की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर दीपक के साथ मारपीट की थी। इससे दीपक मृत्यु हो गई थी। जिसको माननीय अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है। -- वीजा लगवाने के नाम ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार फरीदाबाद। एनआईटी साइबर थाना पुलिस ने वीजा लगवाने के नाम पर 119982 रुपये की ठगी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान उत्तर प्रदेश के बरेली निवासी फरमान खान (43) के रूप में हुई है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एनएचपीसी कॉलोनी निवासी ने दी शिकायत में बताया कि वह कनाडा जाने के लिए नौकरी खोज रहा था, तभी उसके पास व्हाट्सएप पर कॉल आया और उसका इंटरव्यू लिया और कहा कि एक महीने में ...