अमरोहा, फरवरी 20 -- मंडी धनौरा। बेखौफ चोरों ने गांव मलहूपुरा के पास नलकूप की लाइन के सात बिजली खंभों से तार चोरी कर लिया। गौरतलब है कि क्षेत्र में बिजली तार चोरी करने वाला गिरोह सक्रिय है। बीते दिनों गांव वासीपुर में बिजली तार चोरी किया गया था। वहीं बुधवार देर रात चोरों ने गांव मलेशिया उपकेंद्र से जुड़े गांव मल्हूपुरा के पास नलकूप की लाइन के सात खंभों से तार चोरी कर लिया। सुबह में जाग होने पर जब ग्रामीण खेत पर पहुंचे तो घटना का पता चला। सूचना विभागीय अफसरों को दी गई। मौके पर पहुंची विभाग की टीम ने मुआयना किया। एसडीओ राजन कुमार ने मामले में मलेशिया उपकेंद्र के जेई को निर्देशित कर कानूनी कार्रवाई कराए जाने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...