आगरा, अगस्त 31 -- आगरा। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में संचालित एलएलएम पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षा होगी। विवि सात और नौ सितंबर को प्रवेश परीक्षा कराएगा। बता दें कि विवि के पालीवाल पार्क परिसर स्थित डिपार्टमेंट ऑफ लॉ में एलएलएम के दो पाठ्यक्रम संचालित होते हैं। विवि ने सत्र 2025-26 के लिए एलएलएम पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। एलएलएम (सामान्य) पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षा सात सितंबर को करायी जाएगी। वहीं एलएलएम मानवाधिकार की परीक्षा नौ सितंबर को होगी। दोनों पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे तक होगी। प्रवेश परीक्षा पालीवाल पार्क कैंपस स्थित विधि विभाग में कराई जाएगी। आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को सुबह नौ बजे उपस्थित होना होगा। प्रवेश पत्र चार सितंबर को दोपहर 2 बजे के बाद डाउनलोड किए जा सकेंग...