जामताड़ा, अगस्त 2 -- फतेहपुर। आगामी सात अगस्त को प्रस्तावित विधानसभा घेराव की तैयारी को लेकर शुक्रवार को मध्य विद्यालय फतेहपुर के प्रांगण में निमाई मंडल की अध्यक्षता में प्रखंड के सहायक अध्यापकों की बैठक हुई। बैठक में सहायक अध्यापकों और शिक्षकों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर गहन विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान राज्य सरकार द्वारा 1700 सहायक अध्यापकों को फर्जी संस्था से प्रशिक्षित बताकर उनका मानदेय रोक देने के निर्णय के खिलाफ सामूहिक विरोध किया गया। उपस्थित शिक्षकों ने इस निर्णय को अन्यायपूर्ण और शिक्षक समुदाय के सम्मान को ठेस पहुंचाने वाला बताया। उन्होंने सरकार से अविलंब मानदेय बहाल करने की मांग की। साथ ही, आगामी 07 अगस्त को प्रस्तावित विधानसभा घेराव कार्यक्रम की रणनीति पर भी चर्चा की गई। बैठक में निर्णय लिया कि जामताड़ा जिले से अधिक से अधिक ...