भागलपुर, जुलाई 21 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। तिलकामांझी स्थित आंबेडकर भवन में रविवार को शोषित समाज दल की जिला कमेटी की बैठक आयोजित हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि सात अगस्त को पटना में होने वाले स्थापना दिवस समारोह में जिले से कार्यकर्ता शमिल होंगे। बैठक में यह भी तय हुआ कि भागलपुर जिले की जिला कमेटी और सभी विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा की जाए। कार्यक्रम में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, राष्ट्रीय महामंत्री अखिलेश कुमार सिंह, बिहार संयोजक नवल किशोर कुशवाहा एवं बौद्ध भिक्षुणी भीखूनी वंदना भी उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन निखिल कुशवाहा ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...