रांची, मई 3 -- रांची। बिरसा मुंडा एयरपोर्ट विस्थापित मोर्चा के नेतृत्व में सात मई को नगर विमानन कार्यालय के समक्ष धरना दिया जाएगा। विस्थापित मोर्चा के अनुसार एयरपोर्ट के विस्तारीकरण को लेकर हुए विस्थापितों को आज तक रोजगार, पुनर्वास व आवास सहित अन्य बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराई गई। धरना में इन मांगों को उठाया जाएगा। यह जानकारी मोर्चा के अजीत उरांव ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...