पाकुड़, जुलाई 18 -- सात कोयला वाहन से वसूला गया 51 हजार रुपया पाकुड़। प्रतिनिधि जिला परिवहन पदाधिकारी संजय पीएम कुजुर के नेतृत्व में अमड़ापाड़ा कोल साइनिंग से दुमका-पाकुड़ कोल साइडिंग मुख्य मार्ग पर परिचालित होने वाले कोयला वाहनों के द्वारा सड़क के किनारे अवैध रूप से पार्किंग करने, तिरपाल से ढकने, आवागमन बाधित करने एवं नियमों का उल्लंघन करने वाले सात वाहनों पर कार्रवाई किया है। इन वाहनों पर 51 हजार 301 रुपए का जुर्माना किया गया है। जिला परिवहन पदाधिकारी ने सभी चालकों को हिदायत दिया कि सड़क पर जहां तहां गाड़ी पार्क नहीं करेंगे। साथ ही कोयला ढुलाई करते समय तिरपाल का उपयोग करेंगे। वैध ड्राइविंग लाइसेंस एवं ऑथराइजेशन, नंबर प्लेट एवं वाहन से संबंधित सभी कागजात दुरुस्त रखकर ही वाहन का परिचालन करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...